News Today 27

realme 13 series Smartphone की भारत में लॉच डेट हुई कन्फर्म?

realme 13 series

realme 13 series 5g Smartphone को कंपनी इंडियन मार्केट में 29 August को दोपहर के 12 बजे लॉच करेगी कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट में लांच डेट को कन्फर्म कर दिया है realme 13 series में previous सीरीज के मुकाबले कुछ और फीचर कंपनी ने ऐड किये है जिससे इंडियन मार्किट में लांच होते ही कुछ जिससे realme 13 series सीरीज भारत में लॉन्च होते ही कुछ बड़ा प्रदर्शन कर सकती है

realme 13 series

Realme 13 5G और Realme 13+ 5G smartphone

realme 13 series के फ़ोन की बात करें तो कंपनी लॉन्च के समय अपने दो स्मार्ट फ़ोन को इंडियन मार्केट में उतार सकती हैं इस सीरीज में Realme 13 5G और Realme 13+ 5G लॉन्च किए जा सकते हैं कंपनी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट तैयार किया है जिसे देखकर पता चल रहा है की realme कंपनी इस फ़ोन में एक बेहतरीन प्रोसेसर प्रोवाइड करेगी कंपनी ने ये भी दावा किया है कि फोन अनमैच्ड स्पीड के साथ आएगा जिससे फ़ोन में 4nm पर based  MediaTek Dimensity ,7300 चिपसेट फोन में होगी। Antutu बेंचमार्क स्कोर 750,000 तक का हो सकता है

realme 13 series specification

realme 13 series specification : realme का ये स्मार्टफोन फास्टेस्ट डायमेंसिटी 7300 Energy चिपसेट प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट पर जारी Realme 13 Series को official पेज पर फोन को लेकर जानकारी साझा की गई हैं. कंपनी के अनुसार ये स्मार्टफोन पावरफुल चिपसेट के साथ पावरफुल चार्जिंग और शानदार मेमोरी के साथ बाजार में लॉन्च होगा.

Processor : गीकबेंच सूची के अनुसार, Realme 13 MediaTek Dimension 6300 SoC के साथ लॉन्च होगा। दूसरी ओर, Realme 13+ में डाइमेंशन 7300E प्रोसेसर होने की पुष्टि हुई है, जो 750,000 से अधिक Antutu स्कोर देता है और जिससे कुछ गेमों में 90FPS तक खेलने की अनुमति देता है।

Display : दोनों फोन में 6.7-इंच FHD+ पैनल होने की उम्मीद है , लेकिन Realme 13+ AMOLED डिस्प्ले देखने के लिए मिल सकता है

Battery: बैटरी की बात करे तो कंपनी इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी प्रोवाइड करेगी और साथ ही साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। Realme 13 में 45W तक VOOC चार्जिंग की सुविधा होगी, जबकि Realme 13+ में 80W तक का स्पोर्ट देखने को मिलगा

Camera Quality : Realme 13+ में 50MP+2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है। Realme 13+ में 8MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। दोनों फोन में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा होगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने पहले भारत में अपना Realme 12 5G series स्मार्टफोन पेश किया था। इसी वर्ष 6 मार्च 2024 को कंपनी ने इसे उतारा था। कंपनी ने Realme 12 5G और Realme 12+ 5G स्मार्टफोन को इस series में पेश किया था। ये भी 16,999 रुपये और 19,999 रुपये हैं। 13 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि वे 12 सीरीज से कुछ अधिक महंगे हो सकते हैं।

realme 13 series price

Realme 13 series के स्मार्टफोन के प्राइस सेक्शन की बात करे तो कंपनी ने price को लेकर अभी ऐसा कुछ reveal नहीं किया है लेकिन realme के 12 सीरीज को देखते हुए realme 13 series की शुरुआती कीमत ऑफ़र को शामिल करने के बाद 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच हो सकती है। पिछले मॉडल Realme 12 और Realme 12+ की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये और 20,999 रुपये थी। Realme 12 के 8/128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और Realme 12+ के 8/256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। इन सभी प्रीवियस सीरीज के फ़ोन के प्राइस को देखते हुए ये अनुमान लगाया जा सकता है कि realme 13 series का ये फ़ोन अच्छे price के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा

Exit mobile version